विकसित भारत संकल्प यात्रा आज बागेश्वर के ख़बडोली गांव पहुंची,विधायक पार्वती दास ने गांव वासियों से सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करी

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

बागेश्वर:आज विकास खण्ड बागेश्वर के ग्राम पंचायत ख़बडोली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम में ग्राम वासियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से रूबरू कराया गया।

कार्यक्रम में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए विधायक पार्वती दास ने कहा कि आज सरकार खुद आपके द्वार पहुंची है, सरकार अपने नागरिकों के लिए विभिन्न लाभदाई योजनाओं का संचालन कर रही है सरकार की योजनाओं का लाभ आप सबको उठाना चाहिए और इन योजनाओं का लाभ आप तभी ले पाएंगे जब आपको इन सब के संबंध में जानकारी होगी.वहीं कार्यक्रम में विधायक पार्वती दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर पल जनता के साथ खड़े हैं सरकार आप सब के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मन निधि योजना मातृ वंदना योजना जैसी योजनाएं बनाई है इन सभी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ अवश्य लेना चाहिए। इस दौरान 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रतिज्ञा भी ली गई।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी ने केंद्र व प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना से ग्रामवासियों को अवगत कराया।

उधोग विभाग के अधिकारी द्वारा उधोग विभाग से सबंधित व प्रधानमंत्री विश्व कर्मा योजना के सबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य विभाग से आए कर्मियों ने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना आदि विभागीय योजनाओं की जानकारी साथ आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी के साथ इसके लाभ को बताया उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बीमारी के वक्त अस्पताल में भर्ती होता है तो वह 5 लाख तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड के जरिए करवा सकता है

पूर्ति विभाग के अधिकरी द्वारा राशन कार्ड व खाद्य विभाग की योजना की जानकारी दी गई।

ग्राम विकास द्वारा ग्राम्य विकास की योजना एवं उरेडा आदि के द्वारा भी संबंधित जानकारी जंगली जानवरों से निजात पाने की जानकारी ग्राम वासियों को दी गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण,जिला महामंत्री संजय परिहार दयाल कांडपाल कुंदन परिहार डॉ राजेंद्र परिहार उपस्थित रहें।

Verified by MonsterInsights