आज बागेश्वर के दफौट क्षेत्र के ग्राम पंचायत काण्डे में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ पहुंचा ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास के साथ किया स्वागत

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

बागेश्वर –देशभर के साथ प्रदेश में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा, सफलतापूर्वक जारी है। रथ यात्रा का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पहुंचकर जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्रदेशवासियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना है। प्रदेश में 7795 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक कर सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।

इसी कड़ी में बागेश्वर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पहुंचकर ग्राम वासियों को जागरुक कर रहा है. वहीं आज विकास खण्ड बागेश्वर के दफौट क्षेत्र के ग्राम पंचायत काण्डे में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक बागेश्वर पार्वती दास समस्त विभागीय अधिकरियों के साथ शामिल हुई।

इस अवसर पर विधायक पार्वती दास ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी योजना बनायी है, सभी योजनाऐं गरीबों को केन्द्रित कर बनायी गयी है। जिसमे आयुष्मान योजना,जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आवास योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्टार्ट-अप योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, सौभाग्य योजना, मातृ वंदना योजना, डिजिटल भारत योजना शामिल है।

विधायक ने ग्राम वासियों को सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी और योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान भी किया।

वहीं इस दौरान आई०ई०सी० वैन के माध्यम से ऑडियो विजुवल ऐड दिखाकर ग्रामवासियों को सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम वासियों के साथ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी ली गई।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पार्वती दास ने अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ से लाभान्वित ना हो पाने वाले लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने निर्देश दिए गए। वहीं इस अवसर पर अधिकरियों द्वारा ग्रामवासियों को अपने विभागों की योजनाओ से अवगत कराया।

Verified by MonsterInsights