दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून:पुलिस विभाग में उ0नि०स०पु०/ यातायात / प्लाटून कमाण्डर से दलनायक के पद पर पदोन्नति के आदेश जारी हुए हैं।
जारी आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस विभागान्तर्गत चयन वर्ष 2023-24 अन्तर्गत उत्तराखण्ड प्रादेशिक आर्ल्ड कान्सटेबुलेरी अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली-2019 दिनांकः 10.03.2019 एवं संशोधन सेवा नियमावली-2020 दिनांक: 28.12.2020 में निहित प्राविधानों के अनुसार उ0नि०स०पु०/ यातायात / प्लाटून कमाण्डर से दलनायक के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में मुख्यालय के समांक कार्यालय ज्ञाप दिनांक: 26-10-2023 द्वारा गठित विभागीय चयन समिति द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर निम्नलिखित उ0नि०स०पु० / यातायात/ प्लाटून कमाण्डर को तत्काल प्रभाव से दलनायक के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने के आदेश पारित किये जाते है:-