अमिताभ बच्चन दादासाहब फालके अवार्ड से सम्मानित

देश विदेश में प्रशंसकों में खुशी की लहर


देहरादून– सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन  को यह पुरस्कार सर्वसम्मति से प्रदान किया गया है। प्रकाश जावड़ेकर ने अमिताभ बच्चन को बहुत-बहुत बधाइयां भी दी है।यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है आजकल सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो का प्रसारण हो रहा है जिसमें कुछ दिन पहले ही एक प्रतिभागी ने कहा था कि  मेरी कामना है कि जल्द ही आपको दादा साहब फाल्के अवार्ड मिले इस पर अमिताभ ने मुस्कुराकर जवाब दिया कि वह इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।
 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर जन्मे अमिताभ बच्चन को  अमिताभ नाम सुमित्रानंदन पंत द्वारा दिया गया था जिसे उन्होंने सही मायने में सार्थक भी किया है|  शेरवुड विद्यालय नैनीताल से अपनी स्कूली शिक्षा के बाद किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से स्नातक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात फिल्मों में वॉइस नैरेटर के रूप में काम  से की थी सन 1971 में फिल्म आनंद में उत्कृष्ट अदाकारी के लिए इन्हें फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब मिला फिर फिल्म जंजीर से सुपरस्टार बने अमिताभ बच्चन एंग्री यंग मैन, बिग बी सदी के महानायक आदि नामों से दर्शकों के चहेते बने रहे और दो पीढ़ियों तक दर्शकों का मनोरंजन किया। चार बार नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित अमिताभ बच्चन को भारत सरकार पद्मश्री और पद्म विभूषण सम्मान से नवाज चुकी है आज दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित होने पर ढेर सारे  सम्मानों में फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान भी जुड़ गया है ।

Verified by MonsterInsights