दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून–चार पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा। इनके अलावा एक अधिकारी को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न और एक को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न दिया जाएगा। गृह विभाग ने सोमवार शाम को इन अधिकारियों के नामों की सूची जारी की है।
विशिष्ट कार्य के लिए मा० मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (4)
श्रीमती भदाणे विशाखा अशोक पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग।
श्रीमती रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात जनपद हरिद्वार।
श्री अमित श्रीवास्तव द्वितीय पुलिस अधीक्षक / परिसहाय, श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड ।
श्रीमती सरिता डोबाल, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर, जनपद देहरादून।
सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
श्री हरीश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक / उपसेनानायक, 46वीं वाहिनी पीएसी।
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
श्रीमती रेनू लोहनी, अपर पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान ।