देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां हुई तेज

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेडग्राउण्ड में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए ज़िलाधिकारी देहरादून सोनिका स्वयं तैयारियों के प्रत्येक कार्यों की मॉनिटिरिंग कर रही है। जिसके चलते आज उन्होंने आज सुबह और शाम के समय परेडग्राउण्ड पंहुचकर तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यों में जुटे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परेड अभ्यास का भी जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारी को परेड के लिए बनाए गए रास्ते को सुन्दर स्वरूप देने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा एवं गणमान्यों के लिए बनाए गई दीर्घा आदि की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए समुचित व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान अवर अभियन्ता लोनिवि उषा भण्डारी, पीटीआई पुलिस रविन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता के. के उनियाल, एवं सम्बन्धित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

Verified by MonsterInsights