दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-अकेशिया पब्लिक स्कूल नत्थनपुर नेहरूग्राम के 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं की छात्रा दी़क्षा जोशी ने 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीक्षा जोशी ने अंग्रेजी व गणित में 95 अंक और विज्ञान में 97 अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान पर पीयूष बेनीवाल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व विषयवार सबसे अधिक अंग्रेजी विषय में 97 अंक प्राप्त किये। वहीं मोहित पुण्डीर ने 90.5 प्रतिशत, सपना पंवार ने 89.2 प्रतिशत के साथ विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। मानवी सिंह ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
सभी छात्रों को स्कूल प्रबंधक मनमीत सिंह ढिल्लों व प्रधानाध्यापिका पूजा मारिया व ममता रावत सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी व आगे भी अच्छा प्रयास करने के लिये प्रेरणा दी।