एकलव्य मॉडल रेजीडेन्सियल स्कूल, कालसी, देहरादून में 14 मई को लगेगा विशाल विधिक जागरूकता शिविर,अनेकों विभाग जनता के लिये रहेंगे हाजिर

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा 14 मई को सुबह 10 बजे से एकलव्य मॉडल रेजीडेन्सियल स्कूल, कालसी, देहरादून के परिसर में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

वरिष्ठ सिविल जज हर्ष यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने अवगत कराया कि उक्त शिविर में विभिन्न महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर जानकारी दी जायेगी। उक्त शिविर में राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, उरेड़ा विभाग, परिवहन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं वन विभाग आदि द्वारा भी सहभागिता की जायेगी एवं दिव्यांग प्रमाण पत्रों के संबंध में कार्यवाही की जायेगी।

इसके अतिरिक्त शिविर में जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के सहयोग से श्री महन्त इन्द्रेश अस्पताल के निम्न चिकित्सकों की टीम द्वारा निःशुल्क जांच की जायेगी एवं दवाईयों का वितरण भी किया जायेगा। नेत्र रोग विशेषज्ञ ,जनरल फिजिशियन बाल रोग विशेषज्ञ,सर्जरी (सर्जन), महिला रोग विशेषज्ञ उक्त शिविर में सांई इंस्टीट्यूट, देहरादून की टीम द्वारा दंत रोगों सम्बंधी एवं अन्य जांचे भी की जायेगी।

Verified by MonsterInsights