छात्र-संगठनों व छात्र-छात्राओं द्वारा मांग पर पिथौरागढ़ परिसर में योग विषय की स्वीकृति के लिए विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

पिथौरागढ़-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पिथौरागढ़ परिसर में योग विज्ञान विभाग खुलने की राह आसान हो गयी है।लंबे समय से छात्र-छात्राओं का पिथौरागढ़ में योग जैसे रोजगार परक विषय खुलने का सपना शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है।योग विज्ञान विषय की पिथौरागढ़ परिसर में स्वीकृति प्राप्त होते ही जहां छात्र-छात्राओं का शारीरिक,मानसिक व आध्यत्मिक विकास होगा वही योग के छात्रों के लिए रोजगार का मार्ग भी खुलेगा।सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन एस भंडारी के निर्देश पर योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने पिथौरागढ़ परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया योग विषय की स्वीकृति प्रदान करने संबंधी सुविधाओ को जाँचा ।योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि कुलपति प्रो एन एस भंडारी के विशेष प्रयासों से पिथौरागढ़ परिसर में योग विषय की स्वीकृति प्रदान होने जा रही है।जिसके लिए लंबे समय से छात्र-संगठनों व छात्र-छात्राओं द्वारा मांग की जा रही थी।

डॉ भट्ट ने बताया कि योग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है।योग से जीवन में क्रन्तिकारी परिवर्तन आते है।जिसका लाभ छात्र-छात्राओं के साथ ही आम जन तक भी पहुँचेगा।निरीक्षण के लिए पहुँचे योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष ने प्राचार्य,शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से बात करने के साथ ही परिसर में उपलब्ध कक्षाओं ,हॉल ,व्याख्यान कक्षाओं के साथ ही संबंधित उपकरणों व आवश्यक ढांचागत सुविधाओं का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो भंडारी के प्रयासों से पिथौरागढ़ परिसर में इसी सत्र से योग विज्ञान विभाग से संबंधित अनेकों पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। प्रवेश होने के साथ ही इसी सत्र से योग विद्या का लाभ मिलना प्रारम्भ होगा।इस दौरान प्राचार्य डॉ पुष्कर बिष्ट,डॉ एन एस धारियाल, डॉ मयंक पांडेय,डॉ एच सी जोशी,डॉ शालिनी शुक्ला, गोपाल मलड़ा व रोहित बोरा आदि उपस्थित थे।

Verified by MonsterInsights