चारधाम यात्रियों से दुर्व्यवहार करने के मामले में डीजीपी ने पुलिसकर्मियों कप किया निलंबित

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

उत्तरकाशी -उत्तरकाशी बड़कोट में पुलिसकर्मि द्वारा चारधाम यात्रियों से दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वायरल वीडियो की बात जब डीजीपी अशोक कुमार तक पहुँची तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए मामले की प्रारंभिक जांच के आदेश दिये और इस मामले में बड़कोट थाने में तैनात जवान अंकुर चौधरी को दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रतिबद्ध है, इसके बावजूद पुलिसकर्मियों की तरफ से अगर कोई भी कोताही बरती जाती है तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
यात्रियों को परेशान करने के घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और इस पूरे प्रकरण की जांच एसपी उत्तरकाशी को सौंपते हुए डीजीपी ने रिपोर्ट भी तलब की है।

डीजीपी अशोक कुमार ने इस पूरे प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिये हैं कि चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की अराजकता दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा की चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस ‘अतिथि देवो भवः’ की थीम पर कार्य कर रही है. ऐसे में यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी वहीं, पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।

Verified by MonsterInsights