The Top Ten News
The Best News Portal of India

खटीमा के चकरपुर स्थित प्रसिद्ध बनखंडी महादेव शिव मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री जलाभिषेक कर लिया भोले बाबा का आशीर्वाद

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

खटीमा चकरपुर -प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दो दिवसीय दौरे पर खटीमा पहुंचे थे. जहां आज अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खटीमा के चकरपुर स्थित प्रसिद्ध बनखंडी महादेव शिव मंदिर पहुंचे. मुख्यमंत्री धामी ने बनखंडी महादेव शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले सात दिवसीय प्रसिद्ध मेले का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली और शांति की कामना की।

इस दौरान बनखंडी महादेव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. वहीं मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर उनकी भगवान शंकर से प्रार्थना है कि राज्य में शुभ अवसर सुख और समृद्धि कायम रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो चुकी है. चारधाम यात्रा भी 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है. जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रबंध कर लिए गए हैं. उम्मीद है कि पिछली बार से भी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा में आएंगे।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights