तीन महीनों तक अतिरिक्त खाद्यान्न वितरित किया जाएगा जिला पूर्ति अधिकारी बागेश्वर

योजना का लाभ ऑनलाइन वेरीफाइड राशन कार्ड धारकों को ही

दी टॉप टेन न्यूज़ बागेश्वर

बागेश्वर के जिला पूर्ति अधिकारी  अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जिला बागेश्वर में सस्ते गल्ले की दुकान यानी कंट्रोल्स में अप्रैल मई और जून महीने में शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार जनपद में राज्य खाद्य योजना (एपीएल) के अंतर्गत पांच किलो चावल ₹11 प्रति किलो की दर से और ढाई किलो गेहूं ₹8 .60 प्रति किलो की दर से प्रतिमाह अतिरिक्त राशन  राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाया जाएगा।

लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ ऑनलाइन वेरीफाइड कार्ड धारक की उठा सकते हैं और इस योजना में जनपद बागेश्वर के 28,772 राशन कार्ड धारक उपभोक्ता ही सम्मिलित होंगे।

जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने असंगठित मजदूरों को राशन किट वितरित

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के आदेश पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने असंगठित मजदूरों को जिनके पास की राशन कार्ड आधार कार्ड या अन्य कोई पंजीकरण परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है उन्हें राशन किट वितरित किए।
इस राशन किट में 5 किलो चावल 5 किलो आटा 1 किलो मिक्स दाल 1 किलो चीनी चाय की पत्ती नमक मोमबत्ती और माचिस उपलब्ध है।
यह राशन किट मजदूरों को उनके निवास स्थान पर उपलब्ध करवाई गई जिसमें कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत 200 किट गरुड़ में 50 और बागेश्वर में 100 किट वितरित की गई।

Verified by MonsterInsights