आज फिर 313 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

अब प्रदेश में 11615 पॉजिटिव केस

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

कोरोना संक्रमण के लिहाज से देहरादून हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले चिंता का कारण बनते जा रहे है और दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण बेक़ाबू होता जा रहा है।आज फिर हरिद्वार जिले में 122 कोरोना मरीज मिलने पर यह जिला संक्रमण के लिहाज से टॉप पर रहा है उसके बाद देहरादून में 73 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। नैनीताल जिले में 54 उधम सिंह नगर में 24 टिहरी जिले में 23 उत्तरकाशी जिले में 6 और
चम्पावत जिले में 5 बागेश्वर जिले में 2 पिथौरागढ़ जिले में 2 चमोली और पौड़ी जिले में 1-1मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आज 313 केस मिलने के बाद प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 11615 हो गयी है वही अभी तक 7502 लोग इस महामारी से जंग जीत चुके है और 3924 मरीज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना का ईलाज करवा रहे है। 42 लोग इस महामारी से ठीक होकर अन्य राज्यो को चले गए है वही प्रदेश में अब तक 147 लोगो की जान कोरोना से चली गयी है।
आज भी प्रदेश में चार मौत कोरोना से हुई है जिनमे एक 71 साल के पुरूष की दून मेडिकल में एक 86 साल के पुरूष की मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में और दो 52 साल के पुरुषो की पिथौरागढ़ में हुई है।

आज तक टॉप 5 जिले में पॉजिटिव केस

हरिद्वार 2800

देहरादून 2345

उधम सिंह नगर 2200

नैनीताल 1678

टिहरी 693

Verified by MonsterInsights