दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
हल्द्वानी-हल्द्वानी में रेलवे बाजार में आज उस समय हड़कंप मच गया जब तीन दुकानें आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई है.वहीं इस अग्निकांड की वजह दो दुकानें में भी आग की लपटों से नुकसान हुआ है ।
आसपास मौजूद लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।
जानकारी के अनुसार रेलवे बाजार स्थित कुमाऊं रेडियोज और गद्दे के गोदाम के अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान जलकर राख हो गई. वहीं दो अन्य दुकानों में भी आग की वजह से नुकसान हुआ है।
प्रत्यदर्शियों के मुताबिक आग की शुरआत गद्दे के गोदाम में अचानक आग लगने की वजह से हुई जिस पर दुकान मालिक ने आग पर काबू करने की कोशिश की. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुमाऊं रेडियोज के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं दमकल विभाग आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहा है. दुकानों में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Comments are closed.