The Top Ten News
The Best News Portal of India

हरियाणा से मसूरी घूमने आये पर्यटक की चलती कार में लगी आग

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-रविवार दोपहर 3 बजे के करीब हरियाणा से मसूरी घूमने जा रहे पर्यटकों की फोर्ड फिगो कार में अचानक से आग लग गई.यह हादसा मसूरी के बाईपास मार्ग किमाड़ी रोड हुआ। इस दुर्घटना में दोनों कार सवार बाल बाल बचे क्योँकि दोनों युवक समय रहते कार से बाहर आ गए थे। थाना कैंट प्रभारी विनय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार आग लगने वाली हरियाणा रजिस्ट्रेशन Ford Figo कार का नम्बर HR06AB 0519 था।

जानकारी के अनुसार हरियाणा से मसूरी घूमने आये दो युवकों की कार में अचानक आग लगने से सड़क पर मसूरी किमाड़ी रोड़ पर अफरा-तफरी मच गई कार में आग लगने किमाड़ी बाई पास रोड़ का ट्रैफिक रुक गया उधर देखते ही देखते आग का गोला बनकर कार धू-धू कर जल कर खाक हो गई।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights