दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
26 मई को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में गैस प्लांट चौकी की चेतक टीम में शामिल सिपाही विजयपाल सिंह और प्रीतपाल चौकी क्षेत्र के शिवालिकनगर में गश्त करते हुए जे-4 कलस्टर में पहुंचे। यहां पर रात ढाई बजे के करीब दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे और पुलिसकर्मी विजयपाल ने दोनों को पकड़ लिया। विजयपाल का कहना है कि इतने में ही बदमाशों के दो अन्य साथी आए और किसी हथियार से प्रीतपाल पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उसकी बायीं आंख फोड़ दी। गंभीर रूप से घायल प्रीतपाल नीचे गिर गया। वहीं, इसके बाद बदमाशों ने हथियार से विजयपाल के सीने पर चोट मारी और अपने दोनों साथियों को छुड़ा लिया और फरार हो गए। फिर वह साथी प्रीतपाल को नजदीक के अस्पताल ले गए,जहां से सिपाही की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था, लेकिन वहां भी उपचार के दौरान उसकी आंख से लगातार खून बह रहा था. एम्स के चिकित्सकों ने सिपाही की आंख बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन अत्यधिक खून बहने के कारण आज चिकित्सकों को ऑपरेशन कर उसकी एक आंख निकाली पड़ी।
Comments are closed.