दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
ऋषिकेश-एम्स ऋषिकेश द्वारा 02 मार्च को ड्रोन के माध्यम से टीबी की दवा को पंद्रह मिनट के कम समय मे 26 किलोमीटर दूर जुड्डा गांव भेजा गया।जुड्डा गांव जो कि एक दुर्गम क्षेत्र जो यमकेश्वर तहसील ,जिला पौड़ी गढ़वाल में स्थित है।
यह ड्रोन डेमो गुरुग्राम स्थित निजी कंपनी स्काई एयर मोबेलिटी के स्टारलाइनर VTOL ड्रोन के माध्यम से एम्स निदेशक की निगरानी मे पूरा हुआ।इस डेमो के अवसर पर एम्स के नोडल अधिकारी डॉ. गैरोला एम्स ऋषिकेश मे उपस्थित रहे ।
स्काई एयर मोबेलिटी द्वारा निर्मित इस ड्रोन ने महज 15 मिनट का समय लेकर टीबी डॉट्स की इन दवाओं को एम्स हेलीपैड से उडान लेकर 26 किमी दूर स्थित जूड्डा गांव, यमकेश्वर तहसील मे सफलता पूर्वक पहुंचाया और जूड्डा गांव में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग पौड़ी के एसीएमओ डॉ. राजेश कुमार और ग्रामीणो ने एम्स द्वारा भेजी गयी टीबी की दवाओ को प्राप्त कर काफी खुशी जाहिर की।
वहीं स्काई एयर मोबेलिटी ड्रोन के इंजीनियर ने बतया की स्काई एयर मोबिलिटी ड्रोन मेडिकल डिलीवरी फील्ड में दुर्गम क्षेत्रों मे भी अपनी सेवाऐ सुचारु रूप से दे सकती है इसके साथ साथ यह VTOL ड्रोन दूरस्थ क्षेत्रों मे लंबी दूरी 100 किलोमीटर एरियल डिस्टेंस और 2 किलोग्राम तक मेडिकल पेलोड डिलीवर करने की क्षमता रखता है और इस ड्रोन के माध्यम से विशेषकर आपदाओं के समय में इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं दवाओं आदि का लाभ दुर्गम क्षेत्रो में बेहद कारगर साबित होगा और आने वाले समय में यह सुविधा उत्तराखंड मेडिकल सर्विसेज के लिए भी फायदेमंद साबित होगी ।
Comments are closed.