The Top Ten News
The Best News Portal of India

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट की अफवाहों पर लगा विराम,बोर्ड ने बताया फेक खबर

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-इस साल 38 लाख से ज़्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं बोर्ड परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म हुई हैं, ऐसे में अब छात्रों को अपने बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीबीएसई बोर्ड के नाोटिफ‍िकेशन में दावा किया गया है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 11 मई 2023 को आएगा. हालांकि बोर्ड के आध‍िकारिक बयान के मुताबिक यह नोटिफिकेशन फेक है. बोर्ड ने कहा है कि अभी छात्र आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट के लिए थोड़े और दिन रूकना होगा. बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुड़ा है. रिजल्ट में कोई गलती न रह जाएं, इसके लिए अंकों को वेरीफाई किया जा रहा है. वेरीफाई करने के बाद सीबीएसई 10वीं बोर्ड और सीबीएसई 12वीं के अंकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर चढ़ाया जाएगा. ऐसे में बोर्ड रिजल्ट में थोड़ी देरी हो सकती है. इसी बीच ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट कल जारी होगा का एक फेक नोटिस वायरल हो रहा है. सीबीएसई ने इस खबर का खंडन करते हुए नोटिस को फेक बताया है। 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के तीसरे या अंतिम हफ्ते में जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट को बोर्ड की साइट से चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपनो रोल नंबर का प्रयोग करना होगा।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट इन साइटों पर जाकर चेक किये जा सकते है

cbseresults.nic.in 
cbse.nic.in

इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को ऑफलाइन मोड में भी चेक किया जा सकता है. स्टूडेंट इसे डिजिलॉकर, एसएमएस, उमंग ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं. 

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक

छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर छात्र CBSE Board Class 10th Result 2023 या CBSE Board Class 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.

अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें. 

रोल नंबर दर्ज करते ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

अब सीबीएसई परिणाम चेक और डाउनलोड करें।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights