दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून –ज़िला अधिकारी देहरादून ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य विभागों के सहयोग से भिक्षावृत्ति बाल श्रम कूड़ा बीनने में लिप्त बच्चो के पुनर्वास के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत आज राजपुर रोड,साई मंदिर, दिलाराम चौक, पेसिफिक मॉल, देहरादून में बच्चो को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू अभियान में भिक्षावृत्ति बाल श्रम कूड़ा बीनने मे लिप्त कुल 5 महिलाओं व 10 बालको को रेस्क्यू किया गया। जिनका संबंधित थाने में जीडी दर्ज, मुकदमा दर्ज व मेडिकल कराया गया। उसके उपरांत बाल कल्याण समिति के समुख प्रस्तुत किया गया।
बाल कल्याण समिति के आदेश से रेस्क्यू किए गए बच्चो को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित खुला आश्रय गृह देहरादून में प्रवेश दिया गया । रेस्क्यू अभियान में जिला प्रोबेशन कार्यालय से संरक्षण अधिकारी संपूर्णा भट्ट, प्रवीण चौहान, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से रैना , देवेंद्र, मैक संस्था से जहांगीर आलम, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल,समर्पण सोसाइटी से शिवांगी, चाइल्ड लाइन से अंकित, आशरा ट्रस्ट से अजय प्रसाद, प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.