दी टॉप टेन न्यूज देहरादून
नैनीताल-नैनीताल के मल्लीताल खड़ी बाजार में शंकर स्टोर के पास सुबह चार बजे आज रविवार को भीषण अग्निकांड से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सबसे पहले क्षेत्र के चौकीदार को इस घटना का पता चला.चौकीदार ने दुकानों से आग की लपटें निकलते देख आसपास के लोगो को जानकारी दी।
आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि
पास के होटल में धुआं भरा तो पर्यटकों और होटल कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। और इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया इस हादसे में तीन दुकानें जलकर खाक हो गई।
सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। आसपास के कुछ भवनों में भी भारी नुकसान पहुंचा है। दुकान स्वामियों के साथ दमकल विभाग नुकसान के आकलन कर रह है।
Comments are closed.