दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbsegov.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट, डिजीलॉकर, Umang app, SMS, IVRS (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम) और अन्य प्लेटफॉर्म पर सीबीएससी की मार्कशीट जारी की है. छात्र स्कूलों से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://www.cbse.gov.in/ पर क्लिक करके भी CBSE 12th Result 2023 चेक कर सकते है। कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 1,12,838 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजों में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा. यहां के कुल 99.91 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की।
जबकि दूसरी पोजीशन पर बंगलुरू ने कब्जा जमाया. यहां के 98.64 छात्रों ने परीक्षा पास की. जबकि तीसरे स्थान पर चेन्नई रहा 97.40 प्रतिशत के साथ।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस साल नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. यहां के कुल 97.51 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की. उसके बाद दूसरे नंबर पर केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट 92.1प्रतिशत रहा।
लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.68 प्रतिशत है. जो लड़कों के 84.67 प्रतिशत से अधिक है. ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 60 फीसदी है. इस साल, कुल 16,60,511 छात्रों ने CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी, जिनमें से 14,50,174 या 87.33 प्रतिशत छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. इस साल पास प्रतिशत में गिरावट भी आई है. पिछले साल यह 92.71 फीसदी था.
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि सीबीएसई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता। और न ही फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पोजिशन प्रदान करता। इसके पीछे सीबीएसई का मानना है कि मेरिट लिस्ट और फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड से छात्रों के बीच अस्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा शुरू होती है, जो कि ठीक नहीं है। इसलिए सीबीएसई मेरिट लिस्ट की बजाए सिर्फ रिजल्ट जारी करता है।
Comments are closed.