सितंबर महीने में तीन दिनों के लिए बंद रहेगी दिल्ली सार्वजनिक अवकाश घोषित मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जारी किए निर्देश
दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
दिल्ली -राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने में होने जा रहे G20 सम्मेलन के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सितंबर महीने की आठ, नौ और 10 तारीख को छुट्टी घोषित की गई है. दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी दफ्तर भी इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही सभी स्कूलों में भी तीन दिनों का अवकाश होगा.
इस दौरान दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के तहत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थानों को भी बंद रखा जाएगा. पुलिस द्वारा पहले से चिह्नित दुकानों और व्यावसायिक जगहों को भी बंद रखा जाएगा.
G20 सम्मेलन के दौरान अवकाश के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल के समक्ष इस प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी. दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने 18 अगस्त को पत्र लिखकर मुख्य सचिव को यह सुझाव दिया था की सरकार जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करें और नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बंद करने का निर्देश जारी करें।
वहीं मुख्य सचिव ने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री केजरीवाल के समक्ष रखा था. बता दें कि दिल्ली में नौ और दस सितंबर को G20 सम्मेलन होगा।
Comments are closed.