दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
आज श्रीनगर के चौरास से बुरी खबर सामने आई है यहां थापली गांव में सिलेंडर में विस्फोटक होने से दो लोग घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार एक घर में पहले गैस के सिलेंडर से तेजी से लीकेज हुआ. बाद में ये सिलेंडर फट पड़ा और जोरदार धमाके के साथ घर की दीवार टूट गई और दो लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है।
कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घर में सिलेंडर में लीकेज होने से विस्फोट हुआ. विस्फोट कैसे हुआ इस मामले में जांच की जा रही है।
वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है और डॉक्टरों की देखरेख में दोनों घायल लोगों का इलाज चल रहा है. दोनों घायल मुजम्मिल और आजाद थापली में किराए के कमरे में रहते है और कीर्तिनगर में मजदूरी का काम करते है।
Comments are closed.