The Top Ten News
The Best News Portal of India

वैभव ने किया केंद्रीय विद्यालय रानीखेत का नाम रोशन

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

रानीखेत – केंद्रीय विद्यालय रानीखेत के कक्षा बारहवीं विज्ञान के छात्र वैभव चंद्रा ने आगरा में आयोजित केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता के अंडर – 19 ग्रुप में रजत पदक जीत कर केंद्रीय विद्यालय रानीखेत का नाम रोशन किया है। वैभव ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत और लगन से योगाभ्यास किया और रजत पदक हासिल किया।

राष्ट्रीय स्तर की इस योग प्रतियोगिता में पूरे भारत के केंद्रीय विद्यालय के 25 क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा अपने – अपने संभाग से चयनित विजेता 150 विद्यार्थियों को प्रतियोगिता हेतु भेजा था जिसमें वैभव चंद्रा ने शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। वहीं अब वैभव चंद्रा को खेलो इंडिया प्रतियोगिता में पूरे भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों से मुकाबला करना है। वैभव के प्रशिक्षक नरेंद्र भैंसोड़ा ने बताया कि वैभव की यह उपलब्धि उनके सात सालों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार जोशी ने वैभव को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और आगामी खेलो इंडिया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दी।

Comments are closed.