विधायक बलवंत सिंह भौर्याल की पहल पर अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में हर मंगलवार को मरीजों को मिलेगी अल्ट्रासाउंड की सुविधा
नीता कांडपाल
दी टॉप टेन न्यूज़ बागेश्वर
बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय निवासियों की चिकित्सा संबंधी सुविधाओं के मद्देनजर विधायक कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी०डी० जोशी से स्थानीय निवासियों के लिए अल्ट्रासाउंड की सुविधा के संबंध में वार्ता करी थी, उन्होंने कहां की स्थानीय लोगों को बीमार होने पर अल्ट्रासाउंड करवाने की स्थिति में बागेश्वर जाना पड़ता है

जिससे कई बार बीमार और उनके तीमारदार को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब स्थानीय लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में प्रत्येक मंगलवार को उपलब्ध होगी । विधायक बलवंत सिंह भौर्याल के आदेश के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी डी जोशी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट में अल्ट्रासाउंड करने हेतु डाक्टर की व्यस्था कर दी है अब हर सप्ताह के मंगलवार को अल्ट्रासाउंड की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी डी जोशी ने आधिकारिक तौर पर आदेश जारी कर दिए हैं।
Comments are closed.