The Top Ten News
The Best News Portal of India

विधानसभा में विवादित भर्ती के लिए अध्यक्ष ने जांच कमेटी का किया गठन,सचिव मुकेश सिंघल का ऑफिस सील

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

उत्तराखंड विधानसभा विवादित भर्ती  मामले को लेकर पूरे उत्तराखंड में घमासान मचा हुआ है जिसे लेकर आज गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने एक जनगीत इंटरनेट प्लेटफार्म पर लांच किया है,जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है ।

वहीं दूसरी तरफ आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बड़े फैसले लेते हुए विधानसभा भर्तियों में हुई गड़बड़ियों की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की है. कमेटी एक माह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट अध्यक्ष के समक्ष पेश करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को एक महीने के अवकाश पर भेज दिया गया है. सचिव मुकेश सिंघल का ऑफिस विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की मौजूदगी में सील कर दिया गया है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने विशेष जांच समिति गठित करने के फैसले का स्वागत किया है. सीएम ने कहा है कि, उनको विश्वास है कि ये जांच समिति हर तथ्य को स्पष्ट करेगी. सरकार राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए दृढ़ है।

इस जांच कमेटी में दिलीप कुमार कोठिया को अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत को सदस्य और अविनेंद्र सिंह नयाल को सदस्य बनाया गया है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा निर्णय लेते हुए जांच के दौरान वर्तमान विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को अग्रिम आदेश तक छुट्टी पर भेज दिया है. इसके साथ ही उन्हें जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज पत्रकारों को इस विषय मे जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की ये जांच दो चरणों में की जाएगी. साल 2000 से 2011 तक और 2012 से 2022 तक दोनों ही कार्यकालों में हुई भर्तियों की जांच की जाएगी. पहले साल 2012 से अब तक विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच होगी. इसके बाद राज्य गठन के बाद से होने वाली भर्तियों की जांच होगी।

Comments are closed.