The Top Ten News
The Best News Portal of India

विकासनगर-हरिपुर कोटी इच्छाडी मोटर पर छिबरो पावर हाउस के पास एक वाहन पहाड़ी से टोंस नदी में गिरा रेस्क्यू जारी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-इन दिनों पहाड़ों पर सफर करना काफी जोखिम भरा हो रहा है बारिश के कारण पहाड़ों से गिर रहे मलबे और बोल्डरो के कारण यातायात मार्ग अवरूद्ध हो रहे है और आए दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है. आज फिर से देहरादून जिले में विकासनगर-हरिपुर कोटी इच्छाडी मोटर पर छिबरो पावर हाउस के पास एक वाहन के पहाड़ी से टोंस नदी में गिरने की खबर है।

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पंहुची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गहराई काफी अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी मुश्किलें आ रही है.वहीं, पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस की पहली प्राथमिकता वाहन के साथ खाई में गिरे व्यक्ति को ढूंढ़ना है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारणों का सही से पता लग पाएगा।

इस हादसे की जानकारी देते हुए कालसी थानाध्यक्ष रविंद्र नेगी ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी खोजबीन की जा रही है. क्रेन की मदद से वाहन को खाई से निकाला जा रहा है, उम्मीद की जा रही है कि ड्राइवर वाहन में फंसा हो. हालांकि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights