The Top Ten News
The Best News Portal of India

लोक कल्याण को समर्पित कार्यों की उपलब्धि से भरा रहा धामी सरकार का एक साल – कुसुम कण्डवाल

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके नेतृत्व वाली उत्तराखण्ड के एक साल पूर्ण होने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

उत्तराखण्ड सरकार ने अपने एक वर्ष के सफल कार्यकाल में राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को प्राथमिकता दी है। यह अत्यंत सराहनीय कदम है क्योंकि उत्तराखण्ड नारी शक्ति की देन है और राज्य की 50% आबादी महिलाओं की है।

कुसुम कण्डवाल ने कहा कि आज वित्तीय समावेशन से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल से लेकर आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक महिलाओं को राज्य की विकास यात्रा में सबसे आगे रखने के लिए कई धामी सरकार ने अनेकों कदम उठाए गए हैं।

राज्य में महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण, लखपति दीदी योजना, घस्यारी कल्याण योजना, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना जैसी अनेकों योजनांए सरकार द्वारा संचालित है। जो कि महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights