दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल मैच में मलेशिया के एनजी ट्जे यॉन्ग को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे 20 वर्षीय लक्ष्य ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए यॉन्ग को 19-21, 21-9, 21-16 से मात दी। पहला गेम हारने के बावजूद लक्ष्य पर दबाव नहीं आया और उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए अपना पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण जीता।
पहले गेम में मलेशिया के यॉन्ग ने लक्ष्य सेन को 21-19 से हरा दिया है। लेकिन दूसरे मुकाबले में लक्ष्य ने वापसी की और यॉन्ग को बिना मौका दिया 21-9 से गेम जीत लिया। तीसरे और अंतिम राउंड में शुरूआत बराबरी के साथ रही लेकिन 10 प्वाइंट्स के बाद लक्ष्य ने तीन से चार अंकों की बढ़त को कायम रखा जिससे यॉन्ग पर दबाव बना और अंत में लक्ष्य ने खिताब अपने नाम कर लिया।
Comments are closed.