The Top Ten News
The Best News Portal of India

लक्ष्मण सिंह मेहर कैंपस पिथौरागढ़ में ऐलजेब्रा पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

पिथौरागढ़-विगत शुक्रवार को लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर पीएस बिष्ट ने किया। यह कार्यशाला गणित विभाग, एसएसजे केंपस तथा यूसार्क द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला गणित की एक महत्त्वपूर्ण शाखा अलजेब्रा की विस्तृत जानकारी के लिये आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बीजगणित से संबंधित मूलभूत ज्ञान बहुत सरल एवं स्पष्ट तरीके से प्रदान करना है। इस कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पीएस बिष्ट ने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों, प्रध्यापक गणों एवं मुख्य व्यक्ताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में बढ़ा चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया।

इस कार्यशाला की संयोंजक प्रोफेसर जया उप्रेती, डीन साइंस, एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा ने कार्यशाला में दो दिनो में आयोजित होने वाले व्याख्यानों के संदर्भ में एक सूक्ष्म रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा इस कार्यशाला के प्रमुख वक्ता डॉक्टर सुनील कुमार चन्याल तथा डॉक्टर नरेंद्र सिंह सिजवाली का संक्षिप्त परिचय भी दिया गया। उनके अनुसार गणित विज्ञान की सभी विधियों की जननी है तथा इसका ज्ञान व्यक्ति की तार्किक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने बीजगणित के उत्तरोत्तर विकास के संबंध में भी प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ शंकर कुमार तथा डॉ सुंदर कुमार द्वारा विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने से होने वाली बौद्धिक क्षमता के विकास तथा विषय की सामान्य समझ में वृद्धि के संभावनाओं पर प्रकाश डाला। गणित विभाग, लक्ष्मण सिंह महर कैंपस की प्रभारी डॉक्टर रिचा तिवारी द्वारा इस कार्यशाला से होने वाले बौद्धिक लाभों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया तथा उन्हें इस कार्यशाला में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यशाला में कैंपस के प्राचार्य प्रोफेसर पीएस बिष्ट, प्रोफेसर जया उप्रेती, डॉक्टर रिचा तिवारी, डॉ प्रेमलता पंत, डॉ हेमचन्द्र पांडे, डॉ एस के आर्य, डॉ सुनील कुमार चन्याल, डॉक्टर एनएस सिजवाली, डॉ सुंदर कुमार, डॉ शंकर कुमार, डॉक्टर बीपी पांडे, डॉक्टर भानु प्रताप सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और विधार्थी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ बबीता काण्डपाल ने किया।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights