दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
नैनीताल – प्रदेश में गर्मी के बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है और वनाग्नि की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है।वही आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस में विधायकों की नाराजगी के बीच प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अब सरकार के खिलाफ चौतरफा हमलावर होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने में जुटे हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने अपनी शांत छवि के विपरीत सरकार पर तीखे हमले करने की रणनीति बनाई है। यशपाल ने ट्वीट कर दावानल की घटनाओं को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि रोम जल रहा था तो नीरो बंशी बजा रहा था। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 88 स्थानों पर जंगल में आग लगी है। सबसे ज्यादा अल्मोड़ा में 36 घटनाएं हुई हैं और प्रशासन सोया है। जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में घुस रहे हैं।
Comments are closed.