The Top Ten News
The Best News Portal of India

रिश्वतखोर अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को निलंबित करने के विभागीय मंत्री ने दिए निर्देश

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-प्रदेश के पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने उधम सिंह नगर के जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) रमेश चंद्र त्रिपाठी को बीते रोज विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर विभागीय उच्च अधिकारियों को रिश्वतखोर अधिकारी को तत्काल निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिये हैं

पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर के आरोपी डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी विजिलेंस टीम के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गये हैं। इसलिए उन्होंने विभागीय उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights