The Top Ten News
The Best News Portal of India

राज्य में प्रस्तावित विद्युत दरों के सम्बन्ध में की जायेगी जनसुनवाई

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-प्रस्तावित विद्युत दरों के सम्बन्ध में विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि., पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि०, यूजेवीएन लि० तथा एस०एल०डी०सी० द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दायर ए०आर०आर० एवं टैरिफ प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सहीकरण तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक निष्पादन समीक्षा पर उपभोक्ताओं व अन्य सम्बन्धित संस्थाओं, व्यक्तियों से सुझावों / मतों को जानने हेतु उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा जन सुनवाई आयोजित की जा रही है।

सचिव विद्युत नियामक आयोग के अनुसार प्रदेश में जन सुनवाई के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 22 फरवरी, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से 01 बजे तक सभागार, नगर निगम, रूद्रपुर (उधम सिंह नगर) , 24 फरवरी को प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक सभागार, जिला पंचायत कार्यालय पिथौरागढ़ , दिनांक 27 फरवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक सभागार नगर पालिका परिसर श्रीनगर गढ़वाल तथा 01 मार्च में प्रातः 10ः30 बजे से 01 बजे तक (उद्योग/अघरेलू श्रेणी उपभोक्ता) एवं अपरान्ह 03 बजे से सांय 5 बजे तक (उघोग/अघरेलू श्रेणी को छोडकर अन्य शेष सभी श्रेणी के उपभोक्ता) देहरादून स्थित सुनवाई कक्ष उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग, विघुत नियामक भवन, माजरा देहरादून में आयोजित की गई है।

सचिव विद्युत नियामक आयोग ने बताया है कि टैरिफ दरों के प्रस्ताव के सम्बन्ध में यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे जन सुनवाई में प्रतिभाग कर सकते हैं। टैरिफ याचिका प्रस्तावों का अवलोकन आयोग की वैबसाइट www.uerc.gov.in पर किया जा सकता है।

बिल लाओ ईनाम पाओ योजना

वहीं अपर आयुक्त राज्य कर अमित गुप्ता ने बताया है कि राज्य कर विभाग द्वारा ग्राहकों को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने उद्देश्य से जी०एस०टी० ग्राहक ऑनलाईन ईनाम योजना बिल लाओ ईनाम पाओ का संचालन किया जा रहा है जो एक सितंबर 2022 के उपरान्त निर्गत बिलों पर लागू है। यह योजना 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी, जिसमें प्रत्येक माह राज्य स्तर पर लकी ड्रा का आयोजन किया जाना है तथा दिनांक एक सितंबर 2022 से मार्च, 2023 तक के लिए अप्रैल व मई 2023 में मेगा लकी ड्रा का भी आयोजन किया जाना है।

 उन्होंने बताया कि इस योजना के संबंध में वित्त मंत्री उत्तराखण्ड द्वारा विधानसभा परिसर में दिनांक 20 फरवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे “बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के अन्तर्गत तृतीय लकी ड्रा माह जनवरी 2023 में अपलोड किये गये बिलों की घोषणा की जानी प्रस्तावित है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights