The Top Ten News
The Best News Portal of India

राजधानी देहरादून की इस यूट्यूबर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में यूट्यूब चैनल चलाने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई

जानकारी के अनुसार 22 साल की लता अधिकारी नाम की युवती यूट्यूब पर Phoneix Records नाम से चैनल चलती थी वह बीकॉम पास थी.कुछ दिनों से उसका चैनल ठीक नही चल रहा था जिसे लेकर वह काफी परेशान थी।

शनिवार एक अप्रैल सुबह जब लता अधिकारी कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन ने उसे उठाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. परिजनों के काफी आवाज लगाने के बाद भी जब लता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो उन्होंने खिड़की खोलकर अंदर देखा।

परिजनों ने जैसे ही खिड़की खोलकर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि लता की लाश फंदे से लटकी हुई थी. परिजनों के शोर शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी भी लता के घर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और अंदर कमरे में जाकर लता को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर परिजनों और अन्य लोगों के पूछताछ की है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

प्राथमिक तौर पर पुलिस इस केस को आत्महत्या का केस मानकर ही चल रही है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है. युवती के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights