The Top Ten News
The Best News Portal of India

राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार टिहरी के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की प्रधानाचार्य पर लगाये कई गंभीर आरोप

अपनी मांगों को लेकर कॉलेज गेट पर सोमवार को किया विरोध प्रदर्शन

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार टिहरी के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की प्रधानाचार्य के पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानाचार्य पर बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप के लिए दून अस्पताल जाने के निर्णय को रद्द करने, विभिन्न मदों में शुल्क ज्यादा लेने, अनावश्यक रूप से परेशान करने सहित कॉलेज की कैंटीन में खराब गुणवत्ता का भोजन की भी शिकायत की है इसके साथ
ही छात्राओं का कहना है कि कॉलेज दुर्गम में स्थित है और प्रधानाचार्या कभी कभार ही कॉलेज आती है।

बीएससी नर्सिंग कॉलेजे सुरसिंगधार नई टिहरी के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सायं हड़ताल शुरू कर दी। सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए सोमवार को उन्हें देहरादून के दून अस्पताल जाना था, लेकिन बीती सायं ऐन वक्त कार्यक्रम रद्द कर दिया। बताया कि एसएनए शुल्क शुरू में ही जमा करने के बावजूद उनसे 4 हजार रूपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। हॉस्टल व कैंटीन में खाने का शुल्क भी 1500 रूपये 2200 कर दिया है। ड्रेस के नाम पर 6 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। बाजार में आसानी से 3 हजार रुपये तक ड्रेस मिल रही है। कहा कि दाखिले के वक्त प्रत्येक छात्र-छात्रा से 13800 रुपये का शुल्क पहले ही लिया गया था। छात्रों का आरोप है कि कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता भी खराब है।

कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में फैकल्टी पर्याप्त भी नहीं है। जिस कारण उनका पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा

इस संबंध में कॉलेज की प्रधानाचार्य सबिस्ता नाज का कहना है कि वह आरटीआई और नए मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण को श्रीनगर आई हैं। कॉलेज में छात्रों की हड़ताल की सूचना मिल है। उन्हें समस्या लिखित में देने को कहा है।वहीं अपनी शिकायतों को लेकर आज मंगलवार को छात्राओं ने ज़िलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिलने की बात कहीं है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights