राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कोट में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
कोट पौड़ी गढ़वाल-राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कोट में समग्र शिक्षा अभियान पौड़ी गढ़वाल के तत्वाधान में जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक स्तर (कक्षा 11 एवं 12) पर जनपद के 11 विकासखण्डों के छात्र छात्रायें शामिल हुए।
जिसमें विकासखण्ड द्वारीखाल के अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज देवीखेत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।विद्यालय की इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ. सुरेन्द्र सिंह नेगी ने स्थान प्राप्त बच्चों स्वाति, प्राची रावत और दीपाली सभी कक्षा 11और प्रधानाचार्य राजीव रावत, मार्गदर्शक शिक्षक अखिलेश रावत,भारत सिंह रावत सहित समस्त स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा इससे अन्य विद्यालय के बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी।
विज्ञान क्विज प्रतियोगिया में स्थान प्राप्त करने पर ब्लाक समन्वयक मानवी कोटनाला ब्लाक विज्ञान समन्वयक महेन्द्र सिंह राणा ने भी विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी है और आशा व्यक्त कि आने वाले समय में बच्चे ओर अधिक प्रयास करेंगे जिससे विद्यालय और विकास खण्ड का नाम रोशन होगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव रावत ने सहयोग हेतु समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया।
Comments are closed.