दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शिता के साथ शान्तिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए समय-समर पर दिए गए अनुपालन में नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में कल आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए एवं सीडीएस की परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
नोडल अधिकारी परीक्षा/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा ने परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर तैनात सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं इन्पैंक्टिंग अधिकारियों को निर्देशित किया सभी अधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को शान्तिपूर्क निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए अपना शत् प्रतिश्त योगदान दें तथा परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक गतिविधि की सूचना कन्ट्रोलरूम को दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को विस्तार पूर्वक उनकी जिम्मेदारी एवं दायित्वों की जानकारी दी। निर्देश दिए कि सैक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करते व्यवस्थाएं बनाने तथा परीक्षा कन्ट्रोलरूम पर नियमित सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए। सैक्टर मजिस्ट्रेट गश्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 03 सितम्बर को एनडीए की 02 पालियों तथा सीडीएस की 03 पालियों में परीक्षा सम्पन्न की जाएगी। कोषागार से परीक्षा सामग्री पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था शस्त्र बलों के साथ परीक्षा केन्द्र तक पंहुचाई जाएगी।
वहीं एनडीए की परीक्षा 35 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12ः30 बजे तक, दूसरी पाली अपरान्ह 02 बजे 4ः30 बजे तक होगी एनडीए परीक्षा हेतु 13921 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
इसके साथ ही सीडीएस की परीक्षा 19 परीक्षा केन्द्रों पर तीन पालियों में सम्पन्न की जाएगी प्रथम पाली प्रातः 09 बजे से 11 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 12 बजे से 02 बजे तक तथा तृतीय पाली अपरान्ह 03 बजे शाम 05 बजे तक होगी सीडीएस में परीक्षा हेतु ज़िले में 8225 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
Comments are closed.