दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा-योग विज्ञान विभाग,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा, द्वारा योग के प्रति आमजनमानस को जागरूक करने के लिए गाँव-गाँव, घर-घर योग की अलख जगाने के उद्देश्य से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के साथ ही देश के अनेक राज्यों में भी निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन कर जारी है। जिनमें प्रतिभागियों को सामान्य योग अभ्यासक्रम के साथ विभिन्न रोगों के उपचार हेतु भी योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज योग साधनाओं में आसन, प्राणायाम, मुद्रा, बंद , ध्यान, प्रार्थना आदि के साथ सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, पद्मासन, मण्डूकासन, भस्त्रिका, नाड़ीशोधन के साथ-साथ भक्ति योग का भी अभ्यास कराया गया। अल्मोड़ा में नित्य प्रति अनेक स्थानों पर लग रहे है योग शिविर लग रहे है विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा, 77 एनसीसी कैडेट्स, राजकीय माध्यमिक विद्यालय हवालबाग ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा, शारदा पब्लिक स्कूल , गर गाँव, एन.बी. यू, स्कूल इंदिरा कॉलोनी, कोतवाल गाँव, पूर्वी पोखर खाली , ग्राम गधोई, आदर्श पाठशाला डीनापानी, ग्राम सिराडी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज स्याल्दे, ए. एन.एम सेंटर कुटूरा, सुरेश नाथ गोस्वामी स्याही , ग्राम नैनी जागेश्वर, जिया रानी छात्रावास , कोमल कांडपाल एनटीआर कॉलोनी, बहादुर सिंह भिकियासैण, प्राथमिक विद्यालय भुल्यूड़ा, ग्राम सेल , राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तलाड ,ग्राम पहल , सिमकनी खेल मैदान, वीर शिवा स्कूल , ग्राम घुरसु, जैनल भिकियासैण, कलाखेत रानीखेत, कर्नाटक खोला, राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, डीनापानी, नरसिंह बाड़ी, मालविका जूनियर हाई स्कूल, विवेकानंद तपस्थली ककड़ीघाट, राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव, भैंसोडा गांव सोमेश्वर , लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल, जूनियर हाई स्कूल हीरा डुगरी, एएनएम सेंटर बमनस्वल, नगरखान, डुगाधारा रामलीला ग्राउंड, विवेकानंद इंटर कॉलेज, जीजीआईसी अल्मोड़ा ,स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, दुगालखोला पुलिस लाइन, शैलजा छात्रावास, जीआईसी जैती, मल्ला चौखड़ी, कस्तूरबा गांधी हॉस्टल जैंती, देवली डाना, खादी कॉलोनी, सरस्वती शिशु मंदिर जैती , मनोज बिहार कॉलोनी, होली एंजेल हॉस्टल,एच.एम. अल्मोड़ा, दीनदयाल उपाध्याय केंद्र बेस, सरस्वती बाल विद्या निकेतन खत्याडी, खान कॉलोनी एन.टी.डी,
होम्योपैथी सेंटर तड़ाग ताल प्राथमिक विद्यालय दुगलखोला, मॉडल फिटनेस सेंटर , सरकार की आली तल्ला खोल्टा खोल्टा, प्राथमिक विद्यालय भनार , कोसी, राजकीय जूनियर हाई स्कूल जलाली, प्रकाश चंद ग्राम खान, मानस पब्लिक स्कूल डूंगाधारा, चंपानौला, प्राथमिक विद्यालय सिराड , धारानौला, ग्राम अलई , इंटर कॉलेज चितई, जूनियर हाई स्कूल पौड़ी कोठार ताड़ीखेत, एएनएम सेंटर ककड़ीघाट, ऐडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय (कसार देवी) आदि स्थानों में योग शिविर लगाए जा रहे हैं। योग विज्ञान विभाग ने आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने को अपील की है।
Comments are closed.