The Top Ten News
The Best News Portal of India

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया,प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून-आज देश का 74वां गणतंत्र दिवस देश प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की शपथ दिलाई. इसके साथ ही भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सीएम धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी।

 मौके पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा. 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है. उत्तराखंड के मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकास के साथ ही हम 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री स्टेट भी बनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराता है यह अवसर हमें देशभक्तों के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है संविधान के अंतर्गत ही हम सभी की जिम्मेदारी यह भी है कि हम न्याय स्वतंत्रता समानता और भाईचारे की मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहे।

वहीं उत्तराखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने ध्वज फहराया. देश और प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा में मौजूद सभी कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि 75 सालों में भारत में विकास तो हो रहा था, लेकिन उसमें अब तेजी आई है. देश में योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुंचाने के साथ ही देश और प्रदेश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights