दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-यदि आप कामकाजी महिला है और अपनी सुरक्षा के लिए एक रिवाल्वर अपने हैंड पर्स में रखना चाहती हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. भारत की पहली लंबी दूरी की मारक क्षमता से लैस रिवॉल्वर ‘प्रबल’ बनकर तैयार है
कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री ने शुक्रवार को देश की पहली साइड स्विंग रिवॉल्वर ‘प्रबल’ को लॉन्च कर दिया है।
यह रिवॉल्वर देखने में बेहद आकर्षक और वजन में हल्की होने के साथ ही बहुत कम दाम की है।इसका वजन बिना कारतूस के सिर्फ 700 ग्राम है और यह महिलाओं के लिए बेहद मुफीद मानी जा रही है।
कंपनी के निदेशक की माने तो यह स्वदेशी रिवॉल्वर सिर्फ कानपुर, यूपी या देश में ही नहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी अपनी जगह बनाएगी। इसके पीछे वजह है कि विदेशी पिस्टल या रिवॉल्वरों के सामने इसकी कीमत आधी है।
उन्होंने बताया, ”खास बात यह है कि रिवॉल्वर पूरी तरह से स्वदेशी है। लेकिन इसकी खासियत विदेशी असलहों पर अब भारी पड़ने वाली है। रिवॉल्वर को आधुनिक मेटल इंजेक्शन मोल्डेड (एमआईएम) तकनीकि से बनाया गया है। 21 अगस्त से आम पब्लिक या शस्त्र विक्रेता इसकी बुकिंग करा सकेंगे। ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों ही तरह से इसकी बुकिंग कराई जा सकती है।”
इस रिवॉल्वर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका वजन काफी कम है। यह हल्की 32 बोर रिवॉल्वर महिलाओं के लिए मुफीद इसलिए मानी जा रही है, क्योंकि ये बिना कारतूस के केवल 700 ग्राम की है, जिसे कोई भी आराम से अपने साथ रख सकता है।
प्रबल रिवाल्वर की मारक क्षमता भी देश की सभी रिवॉल्वर से सबसे ज्यादा है। ये 50 मीटर तक अपने लक्ष्य को भेद सकती है, जो बाजार में उपलब्ध सभी रिवॉल्वर की तुलना में ढाई गुना है। फिलहाल, देश की कोई भी रिवॉल्वर 20 मीटर से ज्यादा का लक्ष्य नहीं भेदती है। इसके अलावा, प्रबल भारत में निर्मित होने वाली पहली रिवॉल्वर है, जिसमें साइड स्विंग सिलेंडर है।
महिलाओं के लिए इसलिए भी है काफी खास
प्रबल रिवॉल्वर का वजन केवल 700 ग्राम (कारतूस के बिना) है और इसकी बैरल की लंबाई 76 मिमी है, जबकि इसकी कुल लंबाई 177.6 मिमी है। इसका ट्रिगर पुल भी काफी आसान है। ट्रिगर पुल आसान होने से ये इसे उन महिलाओं के लिए एक आसान विकल्प बनाता है, जो इसे अपने हैंडबैग में ले जाना चाहती हैं और अपनी सुरक्षा के लिए इसका उपयोग कर सकती हैं।
साइड स्विंग सिलेंडर मौजूद प्रबल रिवाल्वर
AWEIL के निदेशक ए.के. मौर्य की माने तो प्रबल रिवॉल्वर वजन में हल्का है और इसमें साइड स्विंग सिलेंडर भी है। रिवॉल्वर के पहले संस्करण में, कारतूस डालने के लिए बन्दूक को मोड़ना पड़ता था, लेकिन अब वो भी नहीं करना होगा।
AWEIL कानपुर के अर्मापुर में रक्षा उत्पाद बनाने वाली एक सरकारी कंपनी है। इसमें पूर्ववर्ती आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) की आठ फैक्ट्रियां शामिल हैं और यह मुख्य रूप से भारतीय सशस्त्र बलों, विदेशी सेनाओं और घरेलू नागरिक उपयोग के लिए छोटे हथियार और तोपखाने बंदूकें बनाती है। फर्म की स्थापना 2021 में ओएफबी के सात अलग-अलग सार्वजनिक उपक्रमों में पुनर्गठन और निगमीकरण के हिस्से के रूप में की गई थी। फर्म को इस साल 6,000 करोड़ रुपये के रक्षा उत्पादों के निर्माण का ऑर्डर मिला है। इनमें भारतीय सेना से 300 ‘सारंग’ तोपों का ऑर्डर और यूरोपीय देशों से मिले 450 करोड़ रुपये के ऑर्डर शामिल हैं।
Comments are closed.