The Top Ten News
The Best News Portal of India

मसूरी के होटल में लगी भीषण आग

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

मसूरी – मसूरी शहर के कैमल बैक रोड पर एक होटल में आज सुबह 5 बजे के करीब भीषण आग लग गई. आग की लपटे इतनी विकराल थी कि आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोगो ने तुरंत आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं।

जानकारी के अनुसार होटल में पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था, इस वजह से कमरे खाली थे. हादसे के वक्त सिर्फ कुछ होटल कर्मी ही मौजूद थे. जिन्होंने भागकर जान बचाई।वहीं होटल मालिक को खिड़की तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे। बताया जा रहा है कि होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना था।

स्थानीय लोगों के अनुसार, होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। सुबह करीब 5 बजे लोगों ने होटल से धुआं और आग की लपटों को देखा। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। होटल के नीचे सड़क पर खड़े तीन वाहन भी आग की चपेट में आए गए हैं।कैमल बैक में सड़क पर खड़े वाहनों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर ले जाने में मुश्किल हुई।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights