The Top Ten News
The Best News Portal of India

मशहूर वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का निधन,सुबह की सैर के दौरान कुत्तों के हमले से हो गए थे घायल

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का आज सोमवार (23 अक्टूबर) को 49 साल की उम्र में निधन हो गया. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है. पिछले सप्ताह गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ और रविवार को अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई. कंपनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “गहरे दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं।

पराग देसाई वाघ बकरी ग्रुप में चौथी पीढ़ी के उद्यमी थे। ग्रुप को देश की टॉप तीन चाय कंपनियों में जगह दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। 1995 में जब वह कंपनी में शामिल हुए तो इसकी वैल्यू करीब 100 करोड़ रुपये थी। आज कंपनी का बिजनस करीब 2,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी का कारोबार देश के 24 राज्यों और दुनिया के 60 देशों में फैला है।

पराग देसाई वाघ बकरी टी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रसेश देसाई के बेटे थे। देसाई ने अमेरिका में न्यूयॉर्क की लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से से एमबीए किया था। उनका 30 साल से अधिक का कारोबारी अनुभव था। वह टी टेस्टर भी थे और वाघ बकरी ग्रुप के इंटरनेशनल बिजनस को भी देख रहे थे। पराग सीआईआई जैसे इंडस्ट्री प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी सक्रिय थे। उन्होंने मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए कई सफल स्ट्रैटजी बनाई थी जिसके लिए उन्हें अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन ने सम्मानित भी किया था। पराग ने ग्रुप का कायाकल्प करते हुए इस नए जमाने के अनुरूप बनाया। इनमें टी लाउंजेज, ई-कॉमर्स और डिजिटल तथा सोशल मीडिया इनिशिएटिव शामिल हैं।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights