The Top Ten News
The Best News Portal of India

भोजन विवाद पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब लक्ष्मण झूला ऋषिकेश के मुख्य दरवाजे पर सेवक की हत्या

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

ऋषिकेश-गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब लक्ष्मण झूला ऋषिकेश में सोमवार की दोपहर रोज की तरह ही गरीब लोग को भोजन दिया जा रहा था। दोपहर करीब दो बजे भोजन समाप्त हो चुका था, इस बात से नाराज एक व्यक्ति भोजन को लेकर विवाद करने लगा और वहां मौजूद आश्रम के सेवक कपिल शाह (45 वर्ष) हाल निवासी गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब परिसर ऋषिकेश ने इस व्यक्ति को समझाने की कोशिश की।
 

मगर भोजन खत्म हो जाने की बात से व्यक्ति इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने कपिल के साथ ही झगड़ा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने किसी नुकीली चीज सेआश्रम के सेवक कपिल शाह के गर्दन पर पीछे से वार कर दिया। कपिल वहीं गिर गया.गुरुद्वारा के अन्य सेवकों ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

और घायल कपिल शाह को तुरंत राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया।जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए एम्स रेफर किया गया है।
एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने कपिल शाह को मृत घोषित कर दिया। डॉक्‍टरों ने बताया क‍ि गर्दन और छाती में बायीं ओर पेचकस से वार किया गया था। आरोपी की पहचान लक्की पुत्र करनैल सिंह निवासी शीशम झाड़ी, मुनिकीरेती के रुप में हुई है।पुलिस आरोपी को पकड़ कर मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights