The Top Ten News
The Best News Portal of India

भारतीय सेना में कार्यरत कपिल पोखरिया ने राष्ट्रीय खेल आयोजन गोवा में बॉक्सिंग में जीता स्वर्ण पदक

गृह क्षेत्र चकरपुर खटीमा में जश्न का माहौल

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

खटीमा(उत्तराखंड)- भारतीय सेना में कार्यरत खटीमा के चकरपुर महतगांव निवासी 15 कुमाऊं रेजीमेंट के जवान कपिल पोखरिया ने राष्ट्रीय खेल गोवा में बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। कपिल की इस जीत पर सीमांत क्षेत्र चकरपुर और खटीमा में हर्ष का माहौल है।

कपिल ने सेना की तरफ से राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग कर 92 किलोग्राम भार वर्ग में गोवा में स्वर्ण पदक जीता है।कपिल पोखरिया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में बॉक्सिंग कोच सूबेदार हरकिशन बेलवाल और अपने माता पिता को दिया है। कपिल के कोच सूबेदार हरकिशन बेलवाल भी मूल रूप से उत्तराखंड हल्द्वानी के निवासी है।जो की इंटरनेशनल पदक विजेता रह चुके है।

कपिल पोखरिया वर्तमान में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में ट्रेनिग ले रहे है।वही राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा कपिल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।बॉक्सर कपिल ने राष्ट्रीय खेल गोवा में 92 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में हरियाणा निवासी नवीन कुमार को मात दे स्वर्ण पदक जीता है।

इससे पहले कपिल पोखरिया ने उत्तराखंड की तरफ से नेशनल चैंपियनशिप में खेलते हुए कांस्य पदक जीता था।साथ ही 2022में एशियाई चैंपियनशिप में भी कपिल प्रतिभाग कर चुके है।कपिल के पिता नरेंद्र सिंह पोखरिया भी जहां सेना से रिटायर्ड है।वही उन्होंने अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया है।

वहीं 2 नंबर से 8 नवंबर तक गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल आयोजन में आर्मी सर्विसेज की तरह से प्रतिभाग कर बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जितने वाले कपिल का सपना ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर देश के लिए पदक जीतने का है।

कपिल पोखरिया के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता गोवा में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जितने पर विधायक खटीमा भुवन कापड़ी,वरिष्ठ भाजपा नेता हिमांशु बिष्ट,परिवहन कर अधिकारी जितेंद्र बिष्ट, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवीन सिंह बिष्ट,एडवोकेट कुंडल सिंह भंडारी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद राजपूत,गणेश ठकुराठी,व्यापार मंडल अध्यक्ष चकरपुर गणेश जोशी,अजय सिंह अज्जू,अनिल चंद अन्नी,सुधीर वर्मा,विनोद चंद ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस,मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत,बॉबी राठौर,किशोर जोशी,भुवन जोशी,योगेंद्र पुनेरा,पंकज मेहता,कैलाश बिष्ट,जगदीश चंद,क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद,राजू ठकुराठी आदि ने शुभकामनाएं दी है और खटीमा क्षेत्र के लिए इसे गौरव का पल बताते हुए कपिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights