The Top Ten News
The Best News Portal of India

भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर वायुसेना को मिला नया ध्वज,  72 वर्षो के बाद भारतीय वायुसेना के ध्वज में किया गया बदलाव

 

दी टॉप टेन न्यूज देहरादून

वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर रविवार को 72 वर्षो के बाद भारतीय वायुसेना को नया झंडा म‍िला है। वायु सेना अध्यक्ष चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी ने परेड के दौरान झंडा बदलने के साथ वायु योद्धाओं को शपथ भी द‍िलाई।

वायुसेना के ध्वज का अनावरण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान की मौजूदगी में किया गया।भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पहली बार संगम नगरी यानी प्रयागराज में मनाई जा रही है, इसको लेकर बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड रविवार सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुई. इस मौके पर वायुसेना के नए ध्वज का भी अनावरण किया गया है, जिसे काफी शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया. इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान के साथ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मौजूद रहे. मालूम हो कि प्रयागराज में इस आयोजन को लेकर काफी दिनों से तैयारी चल रही थी और तमाम लड़ाकू विमान पिछले कई दिनों से इसको लेकर अभ्यास कर रहे थे।

पीएम मोदी, अम‍ित शाह और सीएम योगी ने दी बधाई

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 91वें वायु सेना स्थापना दिवस पर सभी भारतीय वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं दीं।

वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायु सेना दिवस के मौके पर वायु सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भारतीय वायु सेना के साहस को सलाम करने वाला एक वीडियो भी शेयर किया. पीएम ने लिखा- ”वायु सेना दिवस पर सभी वायु सैनिकों और उनके परिजनों को बधाई। भारतीय वायु सैनिकों की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर भारत को गर्व है. उनकी महान सेवा और त्याग हमारे आकाश की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.”

झंडे में हुए हैं ये बड़े बदलाव

गोल आकृति को हटाया गया है जो अंग्रेजों के दौर में भी थी इसे हटाकर भारत को प्रतिबिंबित करने वाला ध्वज बनाया गया है। नया ध्वज भारतीय वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रकट करेगा। नए ध्वज में शीर्ष पर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक की लाट पर सिंह अंकित है और उसके नीचे देवनागरी में सत्यमेव जयते शब्द है। सिंह के नीचे हिमालयी ईगल है, जिसके पंख फैले हुए हैं, जो भारतीय वायुसेना के युद्ध के गुणों को दर्शाता है।

हल्के नीले रंग का वलय हिमालयी ईगल को घेरे हुए है, जिस पर लिखा है भारतीय वायु सेना। भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य ‘नभ: स्पृशं दीप्तम्’ (Touch The Sky With Glory) हिमालयी ईगल के नीचे देवनागरी के सुनहरे अक्षरों में अंकित है।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights