भारतीय ओपन थ्रोइंग प्रतियोगिता में रेखा सिंह खाती ने जीत स्वर्ण पदक
दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
खटीमा-दूसरी भारतीय ओपन थ्रोइंग प्रतियोगिता में रेखा सिंह खाती ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा. यह स्वर्ण पदक उन्होंने महिलाओं की हैमर थ्रो प्रतियोगिता में जीता यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक्स एसोसिएशन के अंतर्गत कराई जा रही है जो कि कर्नाटका के बिलहरी शहर में आयोजित हुई ।
इस प्रतियोगिता में रेखा सिंह ने 54.44 मीटर की थ्रो लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.प्रतियोगिता में रेखा सिंह ने एशियन खेल 2014 की कांस्य पदक विजेता तथा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मैं भारत का प्रतिनिधितव कर चुकी मंजू बाला को पीछे किया।
रेखा खाती इसे पूर्व में भी कई राष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुकी है.36वें राष्ट्रीय खेल 2022 में भी प्रदेश को रजत पदक दिलवा चुकी है।वार्तमान में रेखा सिंह एनएस एनआईएस पटियाला में इंडिया कैंप में प्रशिक्षण ले रही है.रेखा सिंह मूल रूप से खटीमा तिगरी उधम सिंह नगर की निवासी है. उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी के.जे.एस कलसी तथा उधम सिंह नगर एथलेटिक एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया है।
Comments are closed.