The Top Ten News
The Best News Portal of India

बी.आर.सी कीर्तिखाल में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान क्विज का हुआ आयोजन

दी टॉप टेन न्यूज देहरादून

पौड़ी गढ़वाल-बी.आर.सी कीर्तिखाल में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान विज्ञान क्विज का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ रा.इ.का,कीर्तिखाल के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत, ब्लाक द्वारीखाल समन्वयक मानवी कोटनाला ने संयुक्त रूप से किया।

विज्ञान क्विज में ब्लाक द्वारीखाल के 68 बच्चों व 20 अध्यापक,अध्यापिका ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को दो वर्गो माध्यमिक(कक्षा-9 व 10) व उच्च माध्यमिक (कक्षा-11व 12) में व तीन राउंड- प्रश्नोत्तरी, रैपिड फायर व बर्जर में किया गया।स्क्रीनिंग के पश्चात माध्यमिक वर्ग में रा.इ.का. कैण्डुलठागंर (प्रथम) अ.उ.रा.इ.का.चैलूसैंण(द्वितीय),रा.उ. मा.वि.कठूडबडा(तृतीय) , तथा उच्च माध्यमिक वर्ग में अ.उ.रा.इ.का.देवीखेत (प्रथम),रा.इ.का.पालीलंगूर(द्वितीय)व आ.रा.इ.का.सतपुली (तृतीय) ने स्थान प्राप्त किया।मार्गदर्शक शिक्षक राहुल सैनी,पूजा नैनवाल, हरिओम प्रकाश, अखिलेश रावत, राकेश नेगी ,जगमोहन सिंह नेगी के विद्यालय के बच्चे क्विज प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन ब्लाक विज्ञान समन्वयक (द्वारीखाल) महेन्द्र सिंह राणा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रविन्द्र रावत,ज्ञानेन्द्र रावत, अर्जुन सिंह, सुमनलता,विनय रावत ,मधु जोशी,टी.एस.भारती,सुषमा उनियाल, दिव्या नेगी,सुषमा नैनवाल आदि ने अपना योगदान दिया।

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights