The Top Ten News
The Best News Portal of India

बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मिले कई इनाम

दी टॉप टेन न्यूज देहरादून

देहरादून-राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना चलाई जा रही है, जिसका आज दूसरा लकी ड्रॉ (दिसंबर माह) निकाला गया।

इस लकी ड्रॉ की घोषणावित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने की जिसमें 500 स्मार्ट फोन, 500 स्मार्ट वॉच और 500 इयर बड शामिल हैं।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लकी ड्रॉ में 1 दिसंबर 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए 9158 बिलों को शामिल किया गया है. इन बिलों की धनराशि 6 करोड़ 19 लाख रुपए है.
डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य प्रदेश के विकास एवं कर (टैक्स) संग्रह में वृद्धि के लिए जनता के योगदान को बढ़ाना है. इस प्रकार खरीद पर बिल प्राप्त करने की जागरुकता के माध्यम से राजकोष को सुरक्षित करने में समस्त हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने के लिए राज्य कर विभाग द्वारा ‘बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना लागू की गई है।

डॉ अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से लकी ड्रॉ में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि इसके लिए उत्तराखंड के पंजीकृत व्यापारी से सामान खरीदकर बिल को BLIPUK App पर अपलोड करना होगा. इस योजना के अंतर्गत पुरस्कार विजेताओं व पुरस्कार वितरण में पूर्ण पारदर्शिता रहे इसलिए इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं रखा गया है. पूरा प्रोसेस इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पूरा किया जाता है।

 

Comments are closed.

Verified by MonsterInsights