दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून: बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक और परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई बागेश्वर विधानसभा सीट में जल्द ही उपचुनाव होने जा रहे हैं जिसे लेकर आज भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार देश के 7 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें बागेश्वर उपचुनाव भी शामिल है।
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 5 सितंबर को मतदान होगा, जबकि 8 सितंबर को मतगणना की तिथि रखी गई है. प्रत्याशी 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 अगस्त की तिथि नाम वापसी के लिए रखी गई है. 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट पर मतदान होगा और 8 सितंबर को मतगणना की जाएगी इस तरह 8 सितंबर को उपचुनाव के बाद खाली पड़ी बागेश्वर विधानसभा सीट को नए विधायक मिल जाएंगे।
Comments are closed.