दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
बागेश्वर:रविवार को बागेश्वर सीट से विधायक पार्वती दास ने विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के विकास खण्ड गरुड़ मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हस्तांतरित कंधार-रौल्याना मोटर मार्ग के किमी0 1 से सिमखेत मोटर मार्ग में वन टाइम मैंन्टेनेस के तहत डामरीकरण व बागेश्वर के विकास खण्ड गरुड़ मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हस्तांतरित कंधार- रौल्याना- मजकोट मोटर मार्ग मे वन टाइम के कार्य मैंन्टेनेस के तहत डामरीकरण के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
उक्त मोटर मार्गो मे क्रमशः कुल 3.310 किमी0 में 57.72 लाख की लागत से व कुल 14.790 किमी0 मे 281.17 लाख की लागत से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा, उक्त मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य हो जाने से ग्रामवासियों के लिए यातायात की व्यवस्था सुगम हो जाएगी।
डामरीकरण का कार्य शुरू होने पर ग्रामवासियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्व0 विधायक चंदन राम दास विधायक पार्वती दास का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
वहीं आज एस0सी0एस0पी0 योजना के अंतर्गत जनपद बागेश्वर के विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के विकास खण्ड गरुड़ मे मच्छीबगड़ – गवालदे मोटर मार्ग के कि0 मी0 2 से 5 मे पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण व डामरीकरण के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस मोटर में कुल 3.50 किमी0 में 203.82 लाख की लागत से किमी0 2 से किमी0 5 तक मे डामरीकरण का कार्य किया जाएगा, उक्त मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य हो जाने से ग्रामवासियों सुलभ व सुगम यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
डामरीकरण के कार्य के शुभारंभ अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ब्लाक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, मंडल महामंत्री दया कृष्ण जोशी सुनील दोसद, इंद्र सिंह बिष्ट सहित प्रधानगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Comments are closed.